Computer Science, asked by teetu83, 7 months ago

what do you mean by My Computer icon explain in Hindi​

Answers

Answered by aruhisingh99
4

Answer:

एक icon आपके computer screen में represent करता है एक object या एक program को आपके hard drive में. उदाहरण के लिए, जो folders आप देखते हैं आपके desktop में या open windows में वो सभी icons होते हैं. Icons एक प्रकार के fundamental features होते हैं graphical user interface (GUI) का. ...

Explanation:

Hope this answer helps you please mark me as brainlist and follow me

Answered by sklqueeen
1

Explanation:

दोस्तों, हमने पिछले लेख में बताया कि Windows क्या होता है और इसके कितने Version अब तक आ चुके हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि Desktop और Icon किसे कहते हैं और इसके कितने प्रकार होते हैं:

Computer के On होने पर जो स्क्रीन हमें दिखाई देती है, उसे Desktop कहते हैं। इसके माध्यम से Computer के सभी Programs Run कराये जाते हैं।

What is Icon ?

Computer के Desktop पर Programs, File और Folder छोटे-छोटे चित्र के रूप में दिखाई देते हैं, जिसे Icon कहते हैं। किसी भी Icon पर Double Click करने पर उससे संबन्धित चीजें खुलकर आ जाती है, जिसे हम आसानी से Access कर सकते हैं। आप जिस Program को सबसे अधिक Use करते हों, उसका Shortcut Icon बनाकर भी Desktop पर रख सकते हैं। जिससे आप उसे आसानी से Access कर पाएंगे।

Types of Icon

Icon मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं:

1- System Icon: Computer में पहले से मौजूद Icons को System Icon कहते हैं। यह पहले से ही Desktop पर मौजूद रहते हैं। Windows Operating System को Install करते समय ही System Icon बनाए जाते हैं, जो कि Computer System के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं। इन Icons को अपनी अवश्यकता के अनुसार Show/Hide भी कर सकते हैं। कुछ मुख्य System Icons हैं, जिनके बारे में जानना काफी जरूरी होता है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

(a) My Computer: Desktop पर स्थित यह Icon हमें System की सभी Drives (C,D,A) आदि के बारे में पूरी जानकारी जैसे- ड्राइव की capacity, used space, free space देता है। साथ ही इस Icon के Properties में जाकर System में लगे RAM, Processor, System Name की पूरी जानकारी भी मिल जाती है।

hope it will help you

Similar questions