Hindi, asked by pkchaturvedi3210, 1 year ago

What does a society need to speed up the development process.

Answers

Answered by bhatiamona
3

विकास प्रक्रिया को गति देने के लिए समाज को क्या चाहिए।

Answer:

समाज के विकास के लिए सबसे पहले सबको मिल कर आगे बढना होगा | किसी को भी कम नहीं आंकना चाहिए| विकास के लिए सबसे जरूरी है एकता जो सबमे होनी चाहिए|  

समाज में सबको सोचने और काम करने का मोका देना चाहिए | हम सबको महिलओं , बच्चों सबको मोका देना चाहिए| छोटी- छोटी टीमों को बनाकर बड़ी समस्या को तोड़ने और अपने लक्ष्यों को अधिक तेज़ी से पूरा करना चाहिए |

आरक्षण को खत्म करना चाहिए | सबको बराबर का हक मिलना चाहिए | नए नए तकनीकी का प्रयोग करना चाहिए और जानकारी देनी चाहिए |  

समाज ने जब भ्रष्टाचारी नहीं होगी  बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कदम उठाने वाला समाज होगा तभी समाज प्रगति की और आगे बढ़ेगा | समाज सकारात्मक और नई  सोच रखने वाला होना चाहिए। हमारा समाज अपने वादों को पूरा करने वाला हाना चाहिए|

Similar questions