Computer Science, asked by keni1, 1 year ago

what is Android how it works....

Answers

Answered by prince7979
0
मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करताआपरेटिंग सिस्टमहै। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइलफोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्कहै और यदि आप चाहें तो इसेयहॉ क्लिक कर डाउनलोड करसकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 6 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, इसके अलावा इससे पहले 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्डविच, हनीकाम्ब, जिन्जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम लॉच हो चुके हैं। एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम अपने दिलचस्प नामों की वजह से भी लोकप्रिय है। यह सभी वर्जन खाने वाली चीजों के नाम पर रखे गये हैं। अब अागे इंतजार कीजिये कि कौन सा टेस्टी वर्जन आपके मोबाइल को मीठा करने के लिये आता है।क्या है जो एंड्रॉयड को सबसे अलग बनाता हैएंड्रॉयड का सबसे बडा गुण जो इसे अन्य आपरेटिंग सिस्टम से अलग बनाता है वह है संशोधन यानी आप एंड्रॉयड में अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हो, जिससे प्रोग्रामरों और डेवलपरों को एंड्रॉयड के लिये एप्लीकेशन बनाने में जो आसानी होती है, वो और किसी आपरेटिंग सिस्टम में नहीं होती। इसी कारण बहुत प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे नोकिया, ब्लैकबैरी और एप्पल को छोडकर अन्य सभी कम्पनियों ने एंड्रॉयड सिस्टम पर चलने वाले फोन और टेबलेट बाजार में उतार दिये हैं। जिससेमॅहगे और ब्रान्डेड फोन के फीचर हर रेन्ज के फोन में उपलब्ध हैं और लगभग 700,000 एप्लीकेशन, गेम्स, भी एंड्रॉयड के लिये उपलब्ध है।

HOPE YOU LIKE THIS
Answered by ImRitz
1
Android:-

This mobile Operating System from Google is widely used in smartphones and tablet computers. It is freely available and can be customised for devices.

Android Inc. was founded by Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears, and Chris White in Palo Alto, California in October 2003.

It uses Linux for its device drivers, memory management, process management, and networking.
Similar questions