Hindi, asked by hero122234567, 1 year ago


what is अव्ययीभाव समास

Answers

Answered by AnishaG
5
नमस्कार मित्र!!!

यह रहा आपका उत्तर-

हिंदी में समास के छ: भेद हैं और जो नीचे सूची में दिये गए हैं. 
(1) अव्ययीभाव समास  
(2) तत्पुरुष समास
(3) द्विगु समास
(4) द्वंद्व समास  
(5) कर्मधारय समास
(6) बहुव्रीहि समास

◆अव्ययीभाव समास◆

इस समास में पहला पद (पूर्व पद) प्रधान होता है और पूरा पद अव्यय होता है

इसमें पहला पद उपसर्ग होता है जैसे अ, आ, अनु, प्रति, हर, भर, नि, निर, यथा, यावत आदि उपसर्ग शब्द का बोध होता है

अव्ययीभाव समास में उपसर्ग होता है

उदाहरण :

आजन्म) - जन्म पर्यन्त

(यथावधि) - अवधि के अनुसार

(यथाक्रम) - क्रम के अनुसार

भरपेट - इसमें भर उपसर्ग है

यथाशीघ्र - इसमें यथा उपसर्ग है

hero122234567: follow me
AnishaG: ok
AnishaG: pls mark me as brainliest
hero122234567: thanks
Similar questions