What is bohr's atomic model in hindi
Answers
Answered by
3
बोहर का परमाणु मॉडल (Bohr’s Model of Atom)
नील बोहर ने रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियों को दूर करने के लिए प्लांक के क्वांटम सिद्धांत का सहारा लिया | बोहर नें परमाणु संरचना के सम्बन्ध में निम्न निम्नलिखित अभिकल्पनाएं प्रस्तुत की –
1-परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो ओर वृत्तीय कक्षाओं (Circular Orbits) में घूमते रहते हैं
जिन्हें कक्षा या ऊर्जा स्तर या ऊर्जा कोश (Energy level or Shall) कहते है | इन ऊर्जा कोशों को 1, 2, 3, 4,…….. अथवा K, L, M, N,……. द्वारा व्यक्त किया जाता है |
2- इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर केवल उन्ही कक्षाओं में घूम सकते हैं, जिनके लिए उनका कोणिय संवेग (Angular Momentum) का पूर्ण गुणज होता है , जहाँ h प्लांक नियतांक है |
यदि इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान m, उनके वृत्तीय मार्ग की त्रिज्या r तथा उसका वेग v हो तो उसका कोणिय संवेग –

जहाँ n एक पूर्णांक (1, 2, 3, 4,……..) है |जिसे कक्षा की क्रम संख्या अथवा मुख्य क्वांटम संख्या कहते है | इस समीकरण को “बोहर का क्वांटीकरण समीकरण अथवा प्रतिबन्ध” कहते है |
Similar questions