Hindi, asked by spondon2266, 1 year ago

What is encrypting and decrypting in hindi?

Answers

Answered by Anonymous
0
ANSWER :• 》》》》》》


एन्क्रिप्ट या फिर एन्क्रिप्शन एक प्रोसेस में जिसमे आपके डाटा को एक ऐसे फॉर्म में कन्वर्ट कर देता है जिसे पढना जा फिर समझना लगभग मुस्किल हो जाता है यहाँ तक की हैकर भी डाटा या फाइल को एन्क्रिप्ट करने के बाद उसे पढ़ नहीं सकता जैसे ही आप डाटा पूरी तरह एन्क्रिप्ट(Encrypt) हो जाता है उसके बाद आपका डाटा सिक्योर हो जाता है इसी प्रोसेस को हम एन्क्रिप्शन (Encryption) कहते है आइये इसे उदहारण से समझते है इसे पढने के लिए आपको फाइल को डिक्रिप्ट करना होगा

डीन्क्रिप्शन एक ऐसे प्रोसेस है जिसमे एक ऐसे टेक्स्ट जिसे हम पढ़ नहीं सकते या फिर ऐसे कोड को ऐसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर दिया जाता है जो की समझ में आये और कोई भी यूजर उसे आसानी पढ़ सकते या फिर यूज़ कर सके इसके लिए आपके पासवर्ड डिक्रिप्शन (Decryption) की(Key)या फिर पासवर्ड होना चाहिए तभी आप इस फाइल डीन्क्रिप्शन कर सकते हो और इसके बाद ही आप इस फाइल या डाटा को एक्सेस कर सकते हो इसी प्रोसेस को डिक्रिप्शन (Decryption)कहते है


HOPE IT IS HELP YOU.
Answered by Anonymous
1

क्रिप्टोग्राफी के अनुप्रयोगों में इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स, चिप-आधारित भुगतान कार्ड, डिजिटल मुद्राएं, कंप्यूटर पासवर्ड और सैन्य संचार शामिल हैं। आधुनिक युग से पहले क्रिप्टोग्राफी प्रभावी रूप से एन्क्रिप्शन का पर्याय था, एक पठनीय राज्य से स्पष्ट बकवास के लिए सूचना का रूपांतरण

Similar questions