Computer Science, asked by akkusen, 1 year ago

what is ethernet explain in hindi​

Answers

Answered by antra79
1

What is Ethernet in Hindi) और इसके प्रकार. तो दोस्तों आज हम इसीके बारे में चर्चा करेंगे. लेकिन इससे पहले कुछ जरुरी बातें जान लेते हैं. Internet हमारे दुनिया में आये हुए कई साल हो गए और इसके साथ तरह तरह की technology भी आई. उसमे से ही एक Technology है Ethernet. वैसे आपको ये नहीं पता होगा जहाँ भी internet है वहीँ पे Ethernet भी है. LAN के बारे में जानते होंगे Local Area Network जब कहीं भी इस network के बारे में चर्चा होती है. Ethernet का नाम आप जरुर सुने होंगे तो चलिए दोस्तों कुछ नया सीखते हैं के ईथरनेट क्या है और कैसे काम करता है.Ethernet को “ether net” उचारण किया ज्याता है. ये एक Local Area Network Technology है. इस Technology की मदद से Computers और Networking Devices को आपस में connect किया ज्याता है और information को share किया ज्याता है. जैसे office में, College में, School में किया ज्याता है. “Ethernet” TCP/IP Stack के data link layer का Protocol है. इस Ethernet Technology की मदद से ही LAN में अलग अलग Computer आपस में Information share कर पाते हैं. ये Protocol मतलब Ethernet का काम है, Information किस Format में Transmit होगा. जैसे की वो एक LAN में information अछे से दुसरे Computer तक पोहांचा सके बिना किसी Error के.

Ethernet LAN में Networking devices के बिच में Information का Communication करवाता है. आप को इसको को अछेसे समझाने के लिए एक आसन सा उदहारण लेते हैं. जैसे आपका Computer LAB. जहाँ पे Ethernet cable मतलब twisted pair cable की मदद से ही सारे Computer आपस में connected होते हैं. लेकिन जो Information आपके पास आपके Computer तक पोहंच ती है, उस Technology का नाम है Ethernet. जिसको Ethernet protocol भी बोला ज्याता है. वैसे आपको ये तो पता होगा OSI Network Model के 7 layers होते हैं उनमे से “Ethernet” data link layer और “physical layer “दोनों में काम करता है.

Similar questions
Math, 1 year ago