Geography, asked by alveena21, 11 months ago

what is himalayan mountain explain it completely in hindi​

Answers

Answered by geethika75
1

दुनिया में बहुत से बड़े पर्वत हैं । हिमालय संसार के सब पर्वतों का राजा है । इसलिए इसे ‘गिरिराज’ भी कहा जाता है । यह सबसे लंबा, सबसे चौड़ा और सबसे ऊँचा पर्वत है । अफगानिस्तान की सीमा से लेकर म्याँमार तक इसका विस्तार है ।

इसकी शाखाएँ रूस और चीन तक जा पहुँची हैं । जिस प्रकार समुद्र अनंत और अथाह है, वैसे ही हिमालय भी विराट् है । हिमालय दो शब्दों से बना है: हिम+ आलय । ‘हिम’ का अर्थ है: बर्फ और ‘आलय’ का अर्थ है: घर; अर्थात् बर्फ का घर । तात्पर्य यह कि हिमालय के ऊपर बारह महीने बर्फ जमी रहती है ।


alveena21: thank you for answer
Similar questions