Hindi, asked by ritusharma0786, 4 months ago

what is kriyavisheshan? explain in Hindi.​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं उन्हें क्रिया विशेषण कहते हैं, जैसे- मोहन धीरे धीरे चलता है। इसमें 'धीरे-धीरे' क्रिया विशेषण है क्योंकि यह 'चलने' (क्रिया) की विशेषता बता रहा है।

Explanation:

hope it will help uhh...

Answered by TheChaгm
28

क्रियाविशेषण:-

क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रियाविशेषण कहलाते है।

_______________________________

क्रियाविशेषण‌ के चा भेद है

  • कालवा
  • स्थानवा
  • परिमाणवाचक
  • रितिवाचक

________________________________

) कालवाचक:- जिस ‌क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया के होने के समय का पता चले, उसे कालवाचक‌ क्रियाविशेषण कहते हैं।

उदाहरण:-

  • काव्या अभी गई है।
  • आज बारिश होगी।

________________________________

) स्थानवाचक:- जिस ‌क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया के होने के स्थान का पता चले, उसे स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

उदाहरण:-

  • हरियाली चारों ओर फैली है।
  • तीर खरगोश के आर-पार निकल गया।

________________________________

) परिमाणवाचक:- जिस ‌क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया मात्रा के बारे में पता चले, उसे परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

उदाहरण:-

  • छोटा बच्चा बहुत हंसा।
  • सीता थोड़ा ही खा पाई।

________________________________

) रितिवाचक:- जिस ‌क्रियाविशेषण शब्द से क्रिया के होने की विधि के बारे में पता चले, उसे रितिवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

उदाहरण:-

  • राहुल तेज़ दौड़ा।
  • सारे कपड़े जल्दी बिक गए।

________________________________

Similar questions