Hindi, asked by dihorapritesh, 6 months ago

What is meaning of this
उस पौधे को मंद पवन ने
जाकर पास जगाया।
नन्ही-नन्ही बूंदों ने फिर
उस पर जल बरसाया।​

Answers

Answered by rahuljibth1997
1

Explanation:

एक बीज था गया बहुत ही, गहराई में बोया

उसी बीज के अंतर में था नन्हा पौधा सोया

उस पौधे को मंद पवन ने आकर पास जगाया

नन्ही-नन्ही बूंदों ने फिर उस पर जल बरसाया

सूरज बोला ‘प्यारे पौधे’ निद्रा दूर भगाओ

अलसाई आँखे खोलो तुम उठकर बाहर आओ

आँख खोलकर नन्हें पौधे ने ली तब अंगड़ाई

एक अनोखी नयी शक्ति-सी उसके तन में आई

नींद छोड़ आलस्य त्यागकर पौधा बाहर आया

बाहर का संसार बड़ा ही अद्भुत उसने पाया

Answered by debjanimunshi22
0

Answer:

उल्लिखित पैराग्राफ '' उस पौधे को ...... जल बरसाया " कवि वेंकटेशचद्र पाण्डेय के द्वारा लिखे गए कविता ' नन्हे पौधे ' से लिया गया है। इस उल्लेखित पैराग्राफ में हमें बताया गया है कि पौधे को जगाने के लिए धीमी पवन उसके पास गया और वर्षा की छोटी-छोटी बूंदे उसके ऊपर अपना जल बरसाया ताकि वह पौधा जाग जाए।

If you can add your book's name please do add it . Our school teacher has told to add it.

Hope it was helpful .

Similar questions