what is meant by vyaktivachak sanghya, jaativachak sanghya and bhaavvachak sanghya in hindi grammar
Answers
Answer:
व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा (vyaktiwachak sangya definition in hindi) परिभाषा: किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं। यानी, व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से ख़ास का नाम बताती हैं। ... वस्तु- कुरान, बाइबल, रामायण आदि।
जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। यानी, जातिवाचक संज्ञा शब्दों से एक जाति के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों, वस्तुओं व स्थानों का बोध होता है।
जैसे-
वस्तु – मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक आदि।
स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी आदि।
प्राणी – आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का आदि।
जो संज्ञा शब्द गुण, कर्म, दशा, अवस्था, भाव आदि का बोध कराएँ उन्हें भाववाचक संज्ञाएँ कहते है। भावों से होता है, इनका कोई रूप या आकार नहीं होता । कुछ भाववाचक संज्ञाएँ मूल शब्द होते हैं, जैसे – घृणा, प्रेम, क्रोध इत्यादि ।
Step-by-step explanation: