Science, asked by jainbharti523, 11 months ago

what is metallurgy explain in hindi​

Answers

Answered by manan17nov
1

रसायनशास्त्र के अनुसार धातु (metals) वे तत्व हैं जो सरलता से [ धनायन बनाते हैं और धातुओं के परमाणुओं के साथ धात्विक बंध बनाते हैं। इलेक्ट्रानिक मॉडल के आधार पर, धातु इलेक्ट्रानों द्वारा आच्छादित धनायनों का एक लैटिस हैं।

धातुओं की पारम्परिक परिभाषा उनके बाह्य गुणों के आधार पर दी जाती है। सामान्यतः धातु चमकीले, प्रत्यास्थ, आघातवर्धनीय और सुगढ होते हैं। धातु उष्मा और विद्युत के अच्छे चालक होते हैं जबकि अधातु सामान्यतः भंगुर, चमकहीन और विद्युत तथा ऊष्मा के कुचालक होते हैं।

Answered by BeastBoyfan
0

Answer:plz plz puzzled mark as brainliest

Explanation:

धातुओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी

ऐसे तत्व (हाइड्रोजन के अतिरिक्त) जो इलेक्ट्रान का त्याग कर धनायन प्रदान करते है धातु कहलाते है| धातु सामान्यतः चमकदार, अधातवर्ध्य तथा तन्य होती है | धातुएँ ऊष्मा एवं विद्युत की सुचालक होती है | चांदी विद्युत् की सबसे ज्यादा सुचालक होती है | सीसा विद्युत तथा ऊष्मा का सबसे कम सुचालक होता है |

धातुओ की प्राप्ति कैसे होती है

पृथ्वी की भूपपर्टी धातुओ का मुख्य स्त्रोत है | भुपपर्टी में मिलने वाले धातुओ में एल्युमीनियम (७%) प्राप्त होता है लोहा (4%) प्राप्त होता है ,कैल्शियम (3%) प्राप्त होता है|

भुपपर्टी में प्राकृतिक रुप से पाए जाने वाले तत्वों या योगिक कों खनिज कहते है |

वे खनिज जिनसे धतुओ को सुगमतापूर्वक तथा लाभकारी रूप में निष्कर्षित किया जा सकता है , अयस्क(ores)कहलाते हैं |

अयस्कों से धातुओ के निष्कर्षण तथा परिष्करण में सम्मिलित विभिन्न प्रकार्मो कों धातुकर्म(metallurgy) कहते है |

Similar questions