What is mother ? Describe mother's love.
Required content quality answer and no spamming plz give answer in your own words.
2578lucky:
There is no word or sentence to describe mother or mothers love
Answers
Answered by
15
नमस्कार मित्र,
_____________________
♥ मां कौन होती है ? मां के प्यार का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए
मां वह इंसान होती है जिसका हृदय अत्यंत दुखी होकर भी संतान की फिक्र में डूबा रहता है l मां की छाया संतान को यथासंभव हर अमंगल से बचा कर रखती है l
यही कारण कहा गया है
--“ईश्वर स्वयं हर जगह उपस्थित नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने मां को बनाया l”
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी l l
अर्थात: मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर तथा गरिमामयी है l
मां के सनिन्ध्य के सामने स्वर्ग का आकर्षण भी तुच्छ है l मां ईश्वर का प्रतिरूप होती है l वह सभी देवी-देवताओं से भी श्रेष्ठ है l
डॉo विश्वनाथ प्रसाद ने लिखा है –
सभी देव, देवियां एक ओर
हे मां मेरी, तू एक ओर
मां शब्द में ही स्नेह, ममता एवं अपनत्व का भाव भरा है l वह ममता की मूरत होती है l वह जन्मदायिनी है, वह जीवनदायिनी है l
मां का प्यार हमें इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने को मिलता है l उदाहरण के तौर पर आप ऊपर कुछ तस्वीरें देख सकते हैं l
मां का प्यार दुनिया में सबसे खूबसूरत भावना है जिसे न तो वर्णित किया जा सकता है और ना ही लौटाया जा सकता है....
मां का प्यार हमें उसी वक्त देखने को मिल जाता है जब वह अपने संतान के लिए सारे जतन करके भी बदले में अपने लिए कुछ भी पाने की आशा नहीं करती l
अंत में मैं बस आप सब से यही कहना चाहूंगी कि मां एक ऐसा तोहफा है जो कि सबसे अनमोल है और हर किसी को नहीं मिलती l आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनके पास मां नहीं है, इसलिए अपनी मां का आदर करें और उनके कहे अनुसार ही काम करें क्योंकि मां कभी गलत नहीं होती l
_____________________
धन्यवाद मित्र, इतना खूबसूरत प्रश्न पूछने के लिए l
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा l
_____________________
♥ मां कौन होती है ? मां के प्यार का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए
मां वह इंसान होती है जिसका हृदय अत्यंत दुखी होकर भी संतान की फिक्र में डूबा रहता है l मां की छाया संतान को यथासंभव हर अमंगल से बचा कर रखती है l
यही कारण कहा गया है
--“ईश्वर स्वयं हर जगह उपस्थित नहीं हो सकते थे, इसलिए उन्होंने मां को बनाया l”
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी l l
अर्थात: मां और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर तथा गरिमामयी है l
मां के सनिन्ध्य के सामने स्वर्ग का आकर्षण भी तुच्छ है l मां ईश्वर का प्रतिरूप होती है l वह सभी देवी-देवताओं से भी श्रेष्ठ है l
डॉo विश्वनाथ प्रसाद ने लिखा है –
सभी देव, देवियां एक ओर
हे मां मेरी, तू एक ओर
मां शब्द में ही स्नेह, ममता एवं अपनत्व का भाव भरा है l वह ममता की मूरत होती है l वह जन्मदायिनी है, वह जीवनदायिनी है l
मां का प्यार हमें इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने को मिलता है l उदाहरण के तौर पर आप ऊपर कुछ तस्वीरें देख सकते हैं l
मां का प्यार दुनिया में सबसे खूबसूरत भावना है जिसे न तो वर्णित किया जा सकता है और ना ही लौटाया जा सकता है....
मां का प्यार हमें उसी वक्त देखने को मिल जाता है जब वह अपने संतान के लिए सारे जतन करके भी बदले में अपने लिए कुछ भी पाने की आशा नहीं करती l
अंत में मैं बस आप सब से यही कहना चाहूंगी कि मां एक ऐसा तोहफा है जो कि सबसे अनमोल है और हर किसी को नहीं मिलती l आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जिनके पास मां नहीं है, इसलिए अपनी मां का आदर करें और उनके कहे अनुसार ही काम करें क्योंकि मां कभी गलत नहीं होती l
_____________________
धन्यवाद मित्र, इतना खूबसूरत प्रश्न पूछने के लिए l
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा l
Attachments:
Answered by
6
There is no word or sentence that can describe love towards my mother
she is the only person who never take rest and holidays always in a work of her children and family
if she became sick....she never act that she is not well always try to be active in every situation always smile
main kya likhoun or us maa kai barai main Jinhonai apni jindagi dai kr meri jindagi likhi hain. ... :)
she is the only person who never take rest and holidays always in a work of her children and family
if she became sick....she never act that she is not well always try to be active in every situation always smile
main kya likhoun or us maa kai barai main Jinhonai apni jindagi dai kr meri jindagi likhi hain. ... :)
Similar questions