English, asked by naziashafiq, 1 year ago

what is nervous system explain in Hindi

Answers

Answered by dazzler123
2
तन्त्रिका तन्त्

जिस तन्त्र के द्वारा विभिन्न अंगों का नियंत्रण और अंगों और वातावरण में सामंजस्य स्थापित होता है उसे तन्त्रिका तन्त्र कहते हैं। तंत्रिकातंत्र में मस्तिष्क, मेरुरज्जु और इनसे निकलनेवाली तंत्रिकाओं की गणना की जाती है

किसी गॉंव जैसे शरीर भी विभिन्न छोटे बड़े तंत्रों का एक संघ होता है। शरीर के पास जानकारी बॉंटने और उसका विश्लेषण करने उसके प्रति प्रतिक्रिया करने, विभिन्न तंत्रों को नियंत्रित करने और उन सब के बीच तालमेल बिठाए रखने की व्यवस्था होती है। तंत्रिकाएँ और हॉरमोन ये काम करते हैं। तंत्रिका तंत्र शरीर के अन्दर और बाहर से संवेदनाएँ ग्रहण करता है, उन्हें समझता है और उनकी प्रतिक्रिया के लिए पेशियों और ग्रंथियों तक सन्देश पहुँचाता है।

मनुष्य का मस्तिष्क हज़ारों सालों में धीरे-धीरे विकसित हुआ है। मानव रूप विकसित होने से पहले मस्तिष्क को केवल कुछ ही काम देखने होते थे- जैसे कि खाना इकट्ठा करना, प्रतिरक्षा और प्रजनन। विकास के साथ-साथ मस्तिष्क और काम करने लगा और इस तरह से मनुष्य का मस्तिष्क बना। मस्तिष्क और तंत्रिकाएँ बहुत सारे विद्युत सन्देशों द्वारा काम करते हैं।

तंत्रिका तंत्र के दो भाग होते हैं – केन्द्रिय तंत्रिका तंत्र और परिसरीय तंत्रिका तंत्र। मस्तिष्क और मेरुदण्ड केन्द्रिय तंत्रिका तंत्र बनाते हैं।

Hope this will help you............

plz mark me as brainliest

Answered by XXXprincessXXX
24

Answer:

जिस तन्त्र के द्वारा विभिन्न अंगों का नियंत्रण और अंगों और वातावरण में सामंजस्य स्थापित होता है उसे तन्त्रिका तन्त्र (Nervous System) कहते हैं। तंत्रिकातंत्र में मस्तिष्क, मेरुरज्जु और इनसे निकलनेवाली तंत्रिकाओं की गणना की जाती है। तन्त्रिका कोशिका, तन्त्रिका तन्त्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है।

Similar questions