Hindi, asked by Swapnanil6893, 1 year ago

What is pitru dosh in hindi and what is site effect?

Answers

Answered by D1G7
0

वैदिक ग्रंथो के आधार पर पूर्वजो के द्वारा किये गए कर्मो का फल आने वाली को तब तक झेलना पड़ता है जब तक की आनी वाली पूर्वजो द्वारा किये गए बुरी कर्मों का निवारण न करवाए ! कई विद्वानों का मनना है की हमारे पूर्वजो का यदि पिंड दान और श्राद न किया जाए तो हमारे पूर्वज हमें परेशानं करते है और इसे ही पित्र दोष कहते है ! परन्तु मेरा मानना है की हमारे पूर्वज कभी हमें परेशान नहीं करते, जिस प्रकार पिता का लिया क़र्ज़ या पिता की कुरीति समाज में संतान को भोगनी पड़ती है उसी प्रकार यदि पिता अपने जीवन में बुरे कर्मों को कर के चला जाता है तो उसकी आने वाली पीड़ियों को उसके कर्मो के फल भोगने पड़ते है ! इसी को पित्र दोष कहते है !

Similar questions