Science, asked by rakeshmahato4292, 1 year ago

what is rainwater harvesting in hindi

Answers

Answered by Anonymous
0
यह एक आश्चर्यजनक सत्य है कि भारत में वर्षा के मौसम में एक क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति होती है ।
जबकि दूसरे क्षेत्र में भयंकर सूखे की स्थिति मौजूद हो जाती है पर्याप्त वर्षा के बावजूद लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते हैं।।

तथा कई जगहों पर संघर्ष की स्थिति भी पैदा हो जाती है इसका प्रमुख कारण यह है ।
कि हमने प्राकृतिक विपदा को अनमोल वर्षा जल का संचयन नहीं किया ।।

तथा उसे व्यर्थ और दूषित जल बना दिया वहीं दूसरी और मानवीय लालसा के परिणाम स्वरुप भूजल और अंधाधुंध दोहन के कारण पूरी धरती से निकल रहे पानी नष्ट हो जाती है ।
करीब सवा सौ करोड़ की जनसंख्या आज अपने आत्मविश्वास के रूप में अपने पेयजल को उपलब्ध नहीं कर पा रही है । जिसके कारण मानवीय संसाधन आज कमजोर सी पड़ चुकी है , तथा हमारा दायित्व बनता है कि वर्षा जल का संरक्षण करें एवं प्राकृतिक जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाएं और किसी भी कीमत पर पानी की बर्बादी ना होने दें ।।

जल संकट को लेकर पूरा विश्वास चिंतित है ,
परंतु समस्या हल किए जाने के स्तर पर पूरी जिम्मेदारी और इमानदारी से एकत्र होकर आवश्यकता है ।
कि हम एक साथ रहें और जल की बचत करें वर्षा जल संग्रह यह एक पुराना इतिहास है , जो आज से नहीं कई लाख वर्षों से ही होती आ रही है ।

हमें आज भी ऐसा 425 ईसवी पूर्व ऐसा माना जाता है जब इसे शुरू किया गया था यह परिणाम हड़प्पा सभ्यता से ही शुरु हो चुकी थी ।।

वर्षा जल संग्रह क्या है।


यह एक पानी की उत्पादक कार्यों के लिए उपयोग हेतु एकत्र करने की प्रक्रिया है , वर्षा जल संग्रह कहा जाता है , दूसरे शब्दों में आपकी छत पर गिर रहे वर्षा जल को सामान्य तरीके से एकत्र कर उसे शुद्ध बनाने के काम को ही वर्षा जल संग्रह कहते हैं।।
Similar questions