what is sangya and it's examples
please explain in hindi
Answers
Explanation:
किसी वस्तु,व्यक्ति,गुण,दोष,स्थान आदि के नाम को संज्ञा केहते हैं।
उदाहरण: रामू जाएगा।
प्रिया गाएगी।
संज्ञा की परिभाषा :- किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, अथ्वाभाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं | जैसे – राम, दिल्ली, आम ,मिठास, गाय आदि |
संज्ञा के तीन भेद हैं –
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा = उदाहरण के लिए राम , श्याम , टेबल , कर , दिल्ली आदि | जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे :- जयपुर, दिल्ली, भारत, रामायण, अमेरिका आदि ।
2 जातिवाचक संज्ञा = उदाहरण के लिए लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि | जातिवाचक संज्ञा उसी को कहते हैं जिसका नाम लेने से उस व्यक्ति या पदार्थ की जाति भर का बोध होता है।
जैसे :- घोड़ा, फूल, मनुष्य, किसी धर्म की जाति जैसे गुर्जर आदि ।
3. भाववाचक संज्ञा = उदाहरण के लिए मिठास , क्रोध , यौवन , बालपन , मोटापा जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे :- बुढ़ापा , मिठास , बचपन , चढाई , थकावट , मोटापा , मानवता , चतुराई , जवानी , लम्बाई , मित्रता , मुस्कुराहट , अपनापन , परायापन , भूख , प्यास , चोरी , क्रोध , सुन्दरता आदि।
4. द्रव्यवाचक संज्ञा = जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे :- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल आदि |
5. समूहवाचक संज्ञा = जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे:- परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।