Geography, asked by shivamkumar4219, 1 year ago

what is sun in hindi

Answers

Answered by xyz3698
3
sun is called surya in hindi
Answered by kapil913
3
सूर्य जिसे हम अंग्रेज़ी में "सन" कहते हैं। भूगोल के आधार पर आग का गोला माना जाता है तथा सांस्कृतिक अथवा वेदों के माध्यम से सूर्य को देवता का रूप माना जाता है।

★भूगोल के आधार पर★

भूगोल के आधार पर माना जाता है कि सूर्य में हाइड्रोजन तथा हिलियम के गैस की उपस्थिति दिखाई देती है, जो इसको सदा जलते रहने की मदद देती है। माना जाता है कि इसके आगे वाले भाग का तापमान 6000 डिग्री सेल्सियस तक है और भीतरी भाग 10000 से 12000 के आस पास हो सकता है। तथा सूर्य के बारे में यह भी माना जाता है कि यह एक तरह का सितारा है जो पूरे नौ ग्रहों को रोशनी तथा गर्मी देती है।

★सांस्कृतिक अथवा वेदों माध्यम से★
सांस्कृतिक अथवा वेदों के माध्यम से यह प्रमाणित हुआ है कि सूर्य देवता का रूप होती है। कहा जाता है यह भारतीय संस्कृति के कुछ महान देवता में से एक हैं जो सबके स्वास्थ्य पर नज़र रखते हैं। रविवार को सूर्य का दिन भी माना जाता है। वेदों में लिखा है कि सूर्य की पूजा करने से स्वास्थ्य अच्छा होता है तथा दिमाग का विकास होता है।




Similar questions