What is surrogacy in hindi?
Answers
Answered by
0
surrogacy शब्द का हिंदी अनुवाद ' किराये की कोख ' होता है । क्या आपको इसके अनुवाद से ही नही लगता कि यह शब्द अपने -आप में अर्थ को स्पष्ट करता है । किराये की कोख अर्थात, जब किसी दंपति को खुद के बच्चे जनने में कठिनाईयां आती है तो बच्चे की चाह हेतु वह दंपति किसी दूसरे महिला का सहारा लेते हैं , जिसमे दंपति और सरोगेट(जो बच्चे को अपने कोख में पाल रही हो) के बीच एग्रीमेन्ट बनता है कि जन्म के बाद बच्चा पूर्ण रूप से दंपति का हो जाएगा ।
वैसे आपको यह जानना आवश्यक है कि भारत में कैबिनेट से पास सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 में यह साफ है कि अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव-इन रिलेश्नशिप में रहने वाले जोड़े और समलैंगिक जोड़े भी अब सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। नए विधेयक में केवल सगे-संबधी और वह भी जो 25 से 35 साल की उम्र के बीच के हैं, को ही सरोगेट माँ बनने की अनुमति दी गई है, लेकिन बाँझपन के मामलों के साथ-साथ विषमलैंगिक जोड़ों के लिए माता-पिता बनने की इस प्रक्रिया का उपयोग करना दुष्कर है
वैसे आपको यह जानना आवश्यक है कि भारत में कैबिनेट से पास सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 में यह साफ है कि अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव-इन रिलेश्नशिप में रहने वाले जोड़े और समलैंगिक जोड़े भी अब सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। नए विधेयक में केवल सगे-संबधी और वह भी जो 25 से 35 साल की उम्र के बीच के हैं, को ही सरोगेट माँ बनने की अनुमति दी गई है, लेकिन बाँझपन के मामलों के साथ-साथ विषमलैंगिक जोड़ों के लिए माता-पिता बनने की इस प्रक्रिया का उपयोग करना दुष्कर है
Answered by
0
Surrogacy is an agreement in which a woman bears the fetus of another couple in her womb and gives birth to the baby, on whom she has no legal right as a mother.
The biological parents of that child will be considered as his/her lawful parents forever.
Surrogacy is the only option where a woman is physically unable to give birth to a child or it is too risky for her life.
Similar questions
Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Chemistry,
1 year ago
India Languages,
1 year ago
Math,
1 year ago