Hindi, asked by moon38, 1 year ago

what is the cbse hindi format for writing an informal letter

Answers

Answered by Anonymous
1
Hey !


_____________________________________________








पत्र किस विषय पर और किसको लिखा जा रहा है इस आधार पर पत्रों को लिखा जाता है--

अनौपचारिक पत्र निजी सम्बंधिओ ,रिश्तेदारो तथा मित्रो आदि को लिखे जाते है। यह पत्र प्रायः व्यक्तिगत विषयो तथा निमंत्रण के लिए लिखे जाते है। अनौपचारिक पत्र लिखने में औपचारिक भाषा के प्रयोग की आवश्यकता नहीं होती है। निमंत्रण पत्र , माता को पत्र , पिता को पत्र आदि इनके उदाहरण है। 

१) व्यक्तिगत या पारिवारिक पत्र - परिवार के किसी खास संबंधी ,मित्रों आदि को लिखे गए पत्र पारिवारिक पत्र होते हैं। 

पिताजी को पत्र--

अपने मित्र को उसकी सफलता पर बधाई पत्र
मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र
रक्षाबंधन पर पत्र
पिता द्वारा पुत्र को समय के सदुपयोग पर पत्र
छोटे भाई को कुसंगति से बचने के लिए पत्र।

2-सामाजिक पत्र -- किसी कार्यकर्म के लिए पत्र ,बधाई पत्र ,परिचय पत्र ,आभार पत्र एवं सांत्वना पत्र आदि सामाजिक पत्र में आते हैं। 

मित्र को निमंत्रण पर




_____________________________________________




Answered by Furious089
2
अनौपचारिक पत्र

4/50, पश्चिम विहार,

नई दिल्ली।

दिनांक: ................

प्रिय बहन पल्लवी,

शुभाशीष!

---------------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------------------------

 

तुम्हारी बड़े भाई

खान ।

ढेरों शुभकामनाएँ!

Similar questions