what is the difference between visheshya and pra visheshan
Answers
Answered by
199
प्रश्न --- विशेष्य एवं प्रविशेषण में अंतर
उत्तर
_____________________________
विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।
जैसे - साड़ी सुंदर है ।
इसमे साड़ी विशेष्य है क्योंकि 'सुंदर' विशेषण साड़ी की विशेषता बात रहा है ।
_____________________________
प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि ।
जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है ।
इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।
_____________________________
आशा करता हूँ कि यह आपकी मदद करेगा !!!!
उत्तर
_____________________________
विशेष्य- वह संज्ञा या सर्वनाम जिसकी विशेषता विशेषण द्वारा बताई जाती है , वह विशेष्य कहलाता है । इसका उदाहरण वाक्य में प्रयुक्त कोई भी संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है जिसकी विशेषता बताई जा रही हो ।
जैसे - साड़ी सुंदर है ।
इसमे साड़ी विशेष्य है क्योंकि 'सुंदर' विशेषण साड़ी की विशेषता बात रहा है ।
_____________________________
प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि ।
जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है ।
इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।
_____________________________
आशा करता हूँ कि यह आपकी मदद करेगा !!!!
Answered by
9
Answer:
प्रविशेषण - विशेषण की विशेषता बताना वाले शब्दों को प्रविशेषण कहते हैं । इसके मुख्य उदाहरण है - बहुत, ज्यादा, आदि । जैसे - यह साड़ी बहुत सुंदर है । इस वाक्य में बहुत प्रविशेषण है क्योंकि 'बहुत' सुंदर की विशेषता बात रहा है कि साड़ी कितनी सुंदर है ।Sep 7, 2017
Similar questions