Hindi, asked by Adityacool9416, 1 year ago

What is the meaning if mono act in hindi

Answers

Answered by pillu3
10
mono act ka yaha matlab hota hai:
ki jab Koi vaykti koi natal and akele karta hai.
Answered by PravinRatta
8

हिंदी में मोनो एक्ट का अर्थ एकल नाटक होता है।

इस शब्द को और परिभाषित करें तो यह शब्दावली किसी नाटक या प्रस्तुति में इस्तेमाल किया जाता है।

नाटक या प्रस्तुति कई प्रकार के हो सकते हैं। विभिन्न आधार पर इनके नामकरण अलग अलग किए जाते हैं।

उसी तरह कलाकार के संख्या के आधार पर मोनो एक्ट अर्थात एकल नाटक शब्द इस्तेमाल होता है। एकल नाटक में केवल एक व्यक्ति ही पूरे नाटक या प्रस्तुति को करता है। उस व्यक्ति के अलावा उसके दूसरा और कोई भी नहीं होता है।

मोनो एक्ट कई सारे डरावने नाटक में होते हैं। इसके अलावा अगर कोई अकेला व्यक्ति किसी डांस को करता है तो उसे भी एकल या मोनो एक्ट कहा जाएगा।

Similar questions