what is the meaning of-
भाई जान, ज़ालिमों की इस दुनिया में शैतान भी लुक-छिपकर चलता है।
class 9 hindi chapter- hamid khan.....
Answers
Answered by
10
¿ भाई जान, ज़ालिमों की इस दुनिया में शैतान भी लुक-छिपकर चलता है।
✎... ‘हामिद खाँ’ पाठ चली गई इन पंक्तियों का भावार्थ यह है कि हामिद खाँ लेखक से कह रहा है कि समाज में असुरक्षा का इतना जबरदस्त माहौल है कि शैतान लोगों को भी छुप-छुप कर चलना पड़ता है अर्थात कहानी की पृष्ठभूमि वाले शहर तक्षशिला में हिंदू-मुस्लिम दंगे-फसाद अक्सर होते रहते हैं। इन दंगों से कोई भी बच नहीं पाया है और हर किसी को भय बना रहता है। यहां तक कि वह गुंडे जो दंगों के लिए उत्तरदाई हैं, शैतान-गुंडे टाइप के लोग भी इस डर से अछूते नहीं हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions