English, asked by srijan00149, 10 months ago

what is the meaning of (निमोनिया)

Answers

Answered by ankita6916
0
A series illness of lungs which makes breathing difficult.
Answered by Anonymous
2
here is ur Answer ✍️✍️✍️


निमोनिया फेफड़ों को होने वाला संक्रमण है, जो बैक्‍टीरिया, वायरस, फंगस अथवा पेरासाइट्स के कारण होता है।

इसकी सबसे अहम पहचान है, फेफड़ों की वायुकोष्‍िठका में सूजन हो जाती है अथवा उसमें तरल पदार्थ भर जाता है।

कई बार निमोनिया गंभीर रूप धारण कर लेता है। इसी परिस्थिति में व्‍यक्ति की हालत बहुत खराब हो जाती है और उसकी जान भी जा सकती है।

हालांकि, यह बीमारी जवान एवं स्‍वस्‍थ लोगों को भी हो सकती है, लेकिन बुजुर्गों, बच्‍चों, ऐसे लोग जो पहले से किसी बीमारी से पीड़‍ित हैं अथवा जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हैं, के लिए यह बीमारी काफी खतरनाक हो सकती है।


HOPE IT HELPS U ✌️✌️✌️✌️
Similar questions