Hindi, asked by joshikc2007, 6 months ago

What is the moral of the story सूखी डाली say​

Answers

Answered by Shrishti83034
0

Answer:

Sukhi dali path ka moral

दादा मूलराज के संयुक्त परिवार में छोटी बहु बेला के आ जाने से एक हलचल मच जाती है . छोटी बहु अपने आधुनिक एवं नव्वें विचारों के साथ परिवार में नयी व्यवस्था प्रस्तुत करती है . वह पूरी तरह से अपने मायके से प्रभावित है . ... अतः यही पर परिवार में झगड़ा शुरू होता है .

Explanation:

Please thank my answers

Answered by TheUntrustworthy
23

एकांकी का मूल उद्देश्य है और लेखक का विचार है कि ऐसी डोर का सिरा परिवार के किसी एक व्यक्ति के हाथों में ही होने पर परिवार की कुशलता है।

एकांकी का मूल उद्देश्य है और लेखक का विचार है कि ऐसी डोर का सिरा परिवार के किसी एक व्यक्ति के हाथों में ही होने पर परिवार की कुशलता है।प्रस्तुत एकांकी चरम सीमा तक समाप्त हो जाता है पर उसका अंत दुखांत नहीं है . इस एकांकी में प्रभावोत्पादकता प्रयाप्त मारट्र में हैं।

इसे एक सफल एकांकी कहा जा सकता है।

Similar questions