Hindi, asked by geetanarang7573, 1 year ago

What is the moral story of monkey n crocodile in hindi?

Answers

Answered by Ananya1993
1
Moral of the story is that we should be cunning enough to understand the intentions of other people and use our brain to solve our own problems....
Have a nice day....
Answered by yograj999
4
नदी के किनारे एक पेड़ था | उस पर एक बंदर रहता था | एक दिन वह नदी के किनारे खेल रहा था | अचानक एक मगर ने उसे पकड़ लिया | वह उसे खींचकर पानी में ले गया | बंदर ने उससे पूछा, “तुम क्या चाहते हो” मगर ने कहा, “मैं तुम्हारा कलेजा खाना चाहता हुं |”

बंदर चालाक था | उसने कहा,“अरे भाई पहले बताना था न, मैं अपना कलेजा तो पेड़ पर ही रख आया हूं | अगर तुम मुझे उस पेड़ के पास ले चलो तो मैं अपना कलेजा ले आऊँ |”

मूर्ख मगर बंदर को अपनी पीठ पर बैठाकर किनारे तक ले आया | बंदर उछलकर पेड़ पर चढ़ गया | फिर वह वापस नहीं आया | इस तरह चतुर बंदर ने अपनी जान बचाई |

सच है, संकट मे चतुराई से काम लेना चाहिए |
Similar questions