Hindi, asked by raghav9781, 1 year ago

What is upsarg and mool shabd in adhikar

Answers

Answered by adityaaryaas
76

Answer:

अधिकार = अधि(उपसर्ग) + कार(मूल शब्द)

Answered by bhatiamona
1

अधिकार शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द क्या है?

अधिकार : अधि + कार

उपसर्ग : अधि

मूल शब्द : कार

अधिकार में 'अधि' उपसर्ग होगा और मूल शब्द 'कार' होगा।

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है।

उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/44316741

कुप्रथा शब्द से उपसर्ग व मूल शब्द अलग-अलग कीजिए।

https://brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है? अचानक, अधर्म, असत्य ।

Similar questions