Hindi, asked by ash200616, 10 months ago

what is वीर रस ????????????​

Answers

Answered by Anonymous
30

वीर रस, नौ रसों में से एक प्रमुख रस है। जब किसी रचना या वाक्य आदि से वीरता जैसे स्थायी भाव की उत्पत्ति होती है, तो उसे वीर रस कहा जाता है। युद्ध अथवा किसी कार्य को करने के लिए ह्रदय में जो उत्साह का भाव जागृत होता है उसमें वीर रस कहते हैं बुन्देलों हरबोलो के मुह हमने सुनी कहानी थी।

Answered by Anonymous
2

Answer:

Hey dear friend Good morning.

Have a nice day.

Hope that u are fine.

Hope this will help you.

plz mark me as the brainliest.

Explanation:

Veer Ras (वीर रस)

इसका स्थायी भाव उत्साह होता है इस रस के अंतर्गत जब युद्ध अथवा कठिन कार्य को करने के लिए मन में जो उत्साह की भावना विकसित होती है उसे ही वीर रस कहते हैं इसमें शत्रु पर विजय प्राप्त करने, यश प्राप्त करने आदि प्रकट होती है

उदाहरण :

Veer Ras ke Udaharan

चढ़ चेतक पर तलवार उठा करता था भूतल पानी को

राणा प्रताप सर काट-काट करता था सफल जवानी को

बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी

मानव समाज में अरुण पड़ा जल जंतु बीच हो वरुण पड़ा

इस तरह भभकता राजा था, मन सर्पों में गरुण पड़ा

क्रुद्ध दशानन बीस भुजानि सो लै कपि रिद्द अनी सर बट्ठत

लच्छन तच्छन रक्त किये, दृग लच्छ विपच्छन के सिर कट्टत

माता ऐसा बेटा जानिये

कै शूरा कै भक्त कहाय

हम मानव को मुक्त करेंगे, यही विधान हमारा है

भारत वर्ष हमारा है,यह हिंदुस्तान हमारा है

सामने टिकते नहीं वनराज, पर्वत डोलते हैं,

कौतता है कुण्डली मारे समय का व्याल

मेरी बाँह में मारुत, गरुण, गजराज का बल है

If you want to know anything more then ask me.

Similar questions