What was the condition of North India on the eve of the Turkish invasion?
तुर्की आक्रमण की पूर्व संध्या पर उत्तरी भारत की स्थिति कैसी थी ?
Answers
Answered by
0
Answer:
तुर्की आक्रमण के समय भारत में एक बार पुनः विकेन्द्रीकरण तथा विभाजन की परिस्थितियाँ सक्रिय हो उठी थी। इस समय देश की स्थिति वैसी ही थी जैसी कि किसी भी शक्तिशाली साम्राज्य के पतन के बाद हो जाती है। स्वदेशी शक्तियों के साथ ही साथ मुल्तान तथा सिंध के भागों में दो विदेशी राज्य भी स्थापित हो चुके थे। संपूर्ण देश अनेक छोटे-बङे राज्यों में विभक्त था, जो एक दूसरे के मूल्य पर अपनी शक्ति एवं साम्राज्य का विस्तार करना चाहते थे।
Similar questions