Political Science, asked by irinelawrence7650, 1 year ago

What was the result of the poet’s hard work?
कवि के कठिन परिश्रम का क्या परिणाम निकला?

Answers

Answered by akshara2007
0
The result of the poet hard work is to reconize there creativity and effort
Answered by bhatiamona
0

कवि के कठिन परिश्रम का काफी सकारात्मक तथा फलप्रदायक परिणाम निकला। उसके उपयोगी दाहिने हाथ ने उसे कठिन परिश्रम करने तथा धन उपार्जन करने के लिए प्रेरित किया। इससे उसकी निर्धनता और बुरे दिन समाप्त हो गए। कवि  न केवल धन कमाना सीखा बल्कि सम्मान भी अर्जित किया। उसके सभी स्वार्थी दोस्त और उसके सब रिश्तेदार आदि जो बुरे समय में उसका साथ छोड़ कर चले गए थे। वह सब एक के बाद एक करके उसके पास वापस लौट आए।

यह प्रश्न सी मैके (C. Mackay) द्वारा लिखित कविता मेरा उपयोगी दाहिना हाथ (My Good Right Hand) से संबंधित है।

Similar questions