Environmental Sciences, asked by sarikakhonde82, 9 months ago

whats the meaning of lockdown​

Answers

Answered by 7992330581
1

लॉकडाउन का अर्थ है तालाबंदी.

लॉकडाउन एक आपातकालीन व्यवस्था है जो किसी आपदा या महामारी के वक्त लागू की जाती है.

जिस इलाके में लॉकडाउन किया गया है उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है.

उन्हें सिर्फ दवा और खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है, इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं.

जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है और वहां तालाबंदी हो जाती है उसी तरह लॉक डाउन का अर्थ है कि आप अनावश्यक कार्य के लिए सड़कों पर ना निकलें.

अगर लॉकडाउन की वजह से किसी तरह की परेशानी हो तो आप संबंधित पुलिस थाने, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य उच्च अधिकारी को फोन कर सकते हैं.

लॉकडाउन जनता की सहूलियत और सुरक्षा के लिए किया जाता है.

सभी प्राइवेट और कॉन्ट्रेक्ट वाले दफ्तर बंद रहते हैं, सरकारी दफ्तर जो जरूरी श्रेणी में नहीं आते, वो भी बंद रहते हैं

Answered by RIYAAHLAWAT
1

Answer:

••hey mate••

《here is the answer》

➡️A lockdown can be defined as an emergency protocol implemented by the authorities that prevents people from leaving a given area. A full lockdown will mean that the people in the given area must stay where they are and must not exit or enter a building or given area.

>>hope it helps u deaR<<

plz like and mark brainliest

Similar questions