whats wakyansho ke liye ek shabd
Answers
Answer:
hnjiii btao Kya questions h
but apko muje brainleist marks Dena hoga
Answer:
वाक्यांश के लिए एक शब्द
Explanation:
अच्छी रचना के लिए आवश्यक है कि कम से कम शब्दोँ मेँ विचार प्रकट किए जाएँ। भाषा मेँ यह सुविधा भी होनी चाहिए कि वक्ता या लेखक कम से कम शब्दोँ मेँ अर्थात् संक्षेप मेँ बोलकर या लिखकर विचार अभिव्यक्त कर सके। कम से कम शब्दोँ मेँ अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द–समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दोँ के प्रयोग से वाक्य–रचना मेँ संक्षिप्तता, सुन्दरता तथा गंभीरता आ जाती है।
कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैँ–
जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो — अनिर्वचनीय
अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात — अतिशयोक्ति
सबसे आगे रहने वाला — अग्रणी
जो पहले जन्मा हो — अग्रज
जो बाद मेँ जन्मा हो — अनुज
जो इंद्रियोँ द्वारा न जाना जा सके — अगोचर
जिसका पता न हो — अज्ञात