Geography, asked by Jaishrishyam1122, 8 hours ago

Where is the monument that appears on the reverse side of this note located?​

Attachments:

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ Gujarat/गुजरात

✎...   The picture shows the latest ₹100 note issued by the Reserve Bank of India, a Government of India undertaking. The name of the monument which is inscribed on the back of this note is 'Rani ki Vav'. 'Rani ki Vav' is located in Patan district of Gujarat state. This monument is a monument to the ancient tradition of water conservation. This monument was built in the memory of King Bhimdev I of Solanki rule in 1063 by his wife Udayamati. This monument is a vav, which is 64 meters long, 20 meters wide and 27 meters deep. There is also a 30 km long tunnel in this wave, which ends at Sidhpur in Patan.

The portrait of this monument was inscribed on the reverse side on the latest ₹100 note issued in July 2018 by the Reserve Bank of India, a Government of India undertaking. This monument is also included in the UNESCO World Heritage Site.

✎...  तस्वीर में भारत सरकार के उपक्रम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया गया नवीनतम ₹100 का नोट दिखाया गया है। इस नोट के पीछे जो स्मारक अंकित है, उस स्मारक का नाम ‘रानी की वाव’ है। ‘रानी की वाव’ गुजरात राज्य के पाटन जिले में स्थित है। ये स्मारक जल संरक्षण की प्राचीन परंपरा का एक स्मारक है। इस स्मारक का निर्माण 1063 में सोलंकी शासन के राजा भीमदेव प्रथम की स्मृति में उनकी पत्नी उदयामति ने करवाया था। इस स्मारक एक वाव है, जो 64 मीटर लंबी, 20 मीटर चौड़ी और 27 मीटर गहरी है। इस वाव में 30 किलोमीटर लंबी सुरंग भी है, जो पाटन के सिद्धपुर में जाकर खत्म होती है।  

भारत सरकार के उपक्रम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जुलाई 2018  में जारी ₹100 के नवीनतम नोट पर इस स्मारक का चित्र पिछली तरफ अंकित किया गया था। यह स्मारक यूनेस्को के विश्व विरासत धरोहर में भी शामिल है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions