India Languages, asked by Manidhi1516, 1 year ago

Which is Samas of "shurvir"?

Answers

Answered by Chirpy
1

समास का अर्थ है संक्षिप्तीकरण। जब एक सार्थक शब्द दो या दो से अधिक शब्दों को जोड़कर बनाया जाता है तो उसे समास कहते हैं। समास के नियमों के अनुसार बने हुए शब्द को सामासिक शब्द या समस्त पद कहते हैं। सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करने को समास विग्रह कहते हैं। समास में दो पद होते हैं, पहला पद पूर्वपद और दूसरा पद उत्तरपद कहलाता है। समास के छः भेद होते हैं - अव्ययीभाव, तत्पुरुष, द्विगु, द्वन्द्व, बहुव्रीहि, और कर्मधारय। 

शूरवीर - शूर है जो वीर

यह बहुव्रीहि समास है जिसे अन्य पद प्रधान समास भी कहते हैं। इसमें दोनों पद किसी अन्य अर्थ को व्यक्त करते हैं। वे किसी अन्य संज्ञा के विशेषण की भांति कार्य करते हैं। जैसे दशानन - दश हैं आनन जिसके, गिरिधर - गिरि को धारण करने वाला।

Answered by Ojas3705
1

Answer:

I think tatpurush samas

Similar questions