Hindi, asked by aybehera22, 7 months ago

who can write 10 lines on holi in hindi first I will mark him brainliest​

Answers

Answered by hafizurrahman965
5

होली हिन्दुओं के द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है। हालाँकि इसे हर धर्म के लोग बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। होली को प्रकृति और प्रेम का पर्व भी माना जाता है क्युकी यह पर्व हमें प्रकृति के करीब लेकर जाता है। होली को रंगोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। सभी लोग सारे गिले शिकवे को भूल कर एक दूसरे को रंग – गुलाल लगाते हैं। फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं और घरों में तरह तरह के पकवान बनाये जाते हैं। होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। इस आर्टिकल से होली पर 10 पंक्तियाँ प्राप्त करें।

Answered by Anonymous
1

Answer:

होली हमारे देश का प्रमुख त्यौहार ।

यह हिंदू धर्म का त्यौहार है ।

पर इसे सभी धर्म के लोग बड़े धूम धाम से मनाते है ।

इस दिन को सभी एक दुसरे को रंग लगाते है ।

होली के एक दिन पहले होलिका दहन होता है ।

होलिका दहन रात में होता है ।

होलिका दहन के पीछे एक पौराणिक कथा है ।

जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है ।

होली के दिन लोग सभी गिले शिकवे भुला देते है ।

और एक दुसरे से मिलकर होली खेलते है ।

Similar questions