Who is Gopal chaharan ???????
Answers
Gopal Chaharan is a person..
पाली | श्री रामलीला कमेटी की ओर से चल रहे संगीतमय रामलीला के पांचवें दिन मंगलवार को सीता हरण से हनुमान मिलन तक का मंचन किया गया। कार्यक्रम को लेकर अतिथि समाजसेवी नंदकिशोर पारीक, माणकलाल शर्मा, शिवलाल जाट, रवि कुमार वागोरिया काे कमेटी के अध्यक्ष मानमल लसोड़, उपाध्यक्ष एमएम बोड़ा, सचिव परमेश्वर जोशी, सह सचिव नीलम बंसल, मुकेश नागर, बाबूलाल कुमावत, प्रकाश चौधरी, देवीलाल पंवार, सुरेश बापू ने दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। प्रवक्ता मांगूसिंह दूदावत ने बताया कि प्रथम दृश्य में रावण मारीच के पास जाता है सहयोग के लिए मनाता है। मारीच हिरण के रुप में पंचवटी जाता है। सीता हिरण लाने के लिए राम को कहती हैं, राम हिरण के पीछे जाते हैं। रावण साधु वेश धारण कर सीता से खाने के लिए कुछ मांगता है। सीता लक्ष्मण द्वारा खिंची गई रेखा का लांघती है। इसके बाद रावण सीता का हरण कर आकाश मार्ग से जाता हैं तब जटायु रावण का रास्ता रोकता है। इस मौके पर जीवराज चौहान, रोहित शर्मा, गोविंद गोयल, संतोष वैष्णव, अशोक संभवानी, नरेश परिहार, जया, गोपाल, सुधांशु, अर्जुन बडग़ोती, किशोरसिंह दूदावत मौजूद रहे।