Hindi, asked by houses, 1 year ago

Why do we need a house?

Answers

Answered by Geekydude121
9
घर जिसको मकान भी कहते है या निवास शरण या आराम की जगह । यह आमतौर पर एक जगह है, जिसमें एक व्यक्ति या एक परिवार के आराम और निजी संपत्ति को रखते है। आधुनिकतम घरों में स्वच्छता सुविधा ही खाना बनाने की व्यवस्था भी होती है। पशु व जानवर भी अपने अपने घरों में निवास करते हैं, चाहे जंगली हों या पालतू पशु। एक भौतिक स्थान के रूप में 'घर' की परिभाषा वह मकान होती है, जहां शरण या आराम की मानसिक या भावनात्मक तृप्ति प्राप्त हो।
Similar questions