Why India oppose rawlatt act
Answers
Answer:
The Indians opposed the Rowlatt Act because according to this Act, the British government could imprison any person without a trial and search any place without a warrant. This Act was strongly opposed by the Indians.
(काला कानून प्रस्ताव) मार्च 1919 (The Anarchical and Revolutionary Crime Act, 1919) में भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से निर्मित कानून था। यह कानून सर सिडनी रौलेट की अध्यक्षता वाली सेडिशन समिति की शिफारिशों के आधार पर बनाया गया था। इसके अनुसार ब्रिटिश सरकार को यह अधिकार प्राप्त हो गया था कि वह किसी भी भारतीय पर अदालत में बिना मुकदमा चलाए उसे जेल में बंद कर सके। इस क़ानून के तहत अपराधी को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले का नाम जानने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया था।इस कानून के विरोध में देशव्यापी हड़तालें, जूलूस और प्रदर्शन होने लगे।
Answer:
Explanation:
The Indians opposed the Rowlatt Act because according to this Act, the British government could imprison any person without a trial and search any place without a warrant.
This Act was strongly opposed by the Indians.
hope it helps dear !!!
plzz mark as the brainliest answer