Why we study hindi language/subject and why it is important to us?
Hey guys ans this in hindi in 5 mins plzzzz bcuz its too urgent.....
please you all are experts of brainly and aap sb shaan ho brainly ki so plzz ans it fast...
Answers
Answer:
Hindi is very important for us. Because we are the people of India. and our national language is Hindi every nation have official language and our official laungag is Hindi and in our Democratic country maximum people use to speak Hindi.
HELLO BUDDY
HINDI IS OUR OUR MOTHER TONGUE LANGUAGE
दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी. यह देश के करोड़ों लोगों की मातृभाषा है लेकिन फिर भी हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं कह सकते कि वे इस भाषा के बारे में सब कुछ जानते हैं. हम यहां हिंदी भाषा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे...
1. हिंदी भाषा मॉरिशस, फिजी, सुरीनाम, त्रिनिदाद और टोबेगो में भी बोली जाती है.
2. हिंदी वैसी सात भाषाओं में से एक है जिसका उपयोग वेब एड्रेस बनाने में किया जा सकता है.
3. हिंदी शब्द पर्सियन के 'हिंद' शब्द से बना है. इसका मतलब सिंधु नदी के क्षेत्र से है.
4. संविधान सभा ने हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा के रूप में 14 सितंबर 1949 को चुना था. इसी वजह से 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
5. 1981 में बिहार ने उर्दू भाषा की जगह हिंदी भाषा को कार्यालयों में जगह दी. इसी के साथ बिहार हिंदी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया.
6. 1965 में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार कर लिया गया.
7. लगभग 500 मिलियन लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं.
8. 1805 में छपी लल्लू लाल की किताब 'प्रेम सागर' को हिंदी की पहली किताब माना जाता है. इस किताब में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन है.
PLEASE MARK AS BRAINLIEST IF YOU LIKE THE ANSWER