William shakespeare autobiography in hindi
Answers
Answer:
विलियम शेक्सपियर, 16 वीं शताब्दी के एक जाने माने अंग्रेजी कवि, नाटककार और अभिनेता थे. दोस्तों आपने इतिहास में इनके बारे में जरुर सुना होगा. ये अंग्रेजी भाषा के सबसे महान लेखक और विश्व के पूर्व – प्रख्यात नाटककार के रूप में व्यापक हैं. इन्हें इंग्लैंड का राष्ट्रीय कवि भी कहा जाता था एवं इनका उपनाम “बार्ड ऑफ़ एवन” था. इन्होंने 38 नाटकों, 154 सनेट्स, 2 लंबी कथा कविता और कुछ अन्य छंद जिनमें से कुछ की औथोर्शिप अनिश्चित है के बारे में लिखा. इनके नाटकों को हर एक भाषा में अनुवाद किया गया है, एवं किसी अन्य नाटककार की तुलना में इनके नाटक अधिक बार प्रदर्शित किये गए हैं और आज भी किये जा रहे हैं. इनके काम को लोगों ने बहुत सराहा है. विलियम शेक्सपियर के बिना साहित्य, मछली के बिना एक्वेरियम की तरह है. इन्होंने लगभग 1700 अंग्रेजी के शब्दों को उत्पन्न किया. इस आर्टिकल में इनके जीवन के बारे में बताया गया है.