woh ek sikkimi vyaktyi h sikkimi ka pad parichay
Answers
Answer:
us sikkimi vyaktikohi usca pad parichay jake puchho
वो एक सिक्किमी व्यक्ति है, इस वाक्य में ‘सिक्किमी’ का पद परिचय इस प्रकार होगा...
सिक्किमी — गुणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, विशेषण का विशेष्य ‘व्यक्ति’।
Explanation:
कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप में शब्द होता है। लेकिन जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद के रूप में परिवर्तित हो जाता है और उस पद का अपना एक व्याकरणीय परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त पद के इस व्याकरणीय परिचय को पद-परिचय कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...
- संज्ञा का पद-परिचय
- सर्वनाम का पद परिचय
- लिंग के भेद
- क्रिया का पद-परिचय
- क्रिया-विशेषण का पद परिचय
- विशेषण का पद-परिचय
- कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध
- संबंधबोधक
- समुच्यबोधक
- विस्मयबोधक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पद परिचय से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
सरोवर में सफेद कमल -पुष्प खिल रहे है। pad parichay
brainly.in/question/10845550
═══════════════════════════════════════════
किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है। पद परिचय
brainly.in/question/7338866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○