Worksheet
1. कक्षा में देर से आने का कारण बताते हुए कक्षा-अध्यापक को पत्र लिखिए
Answers
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें
Answer:
सेवा में
कक्षा अध्यापक जी
क,ख,ग पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
30 सितंबर 2020
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अ, ब, स
कक्षा : आठ-ब