Hindi, asked by sakshikrupa28, 4 months ago

write 10 sentence from word mom in hindi​

Answers

Answered by XxItzqueenxX00
7

Answer:

Some Lines on Mother in Hindi Language – माँ पर कुछ पंक्तियाँ “माँ के कंधों पर जब सर रखा मैंने तो पूछा माँ से, कब तक युही अपने कंधों पर सोने देंगी… माँ ने कहा बेटा : तक तक की जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे। “ माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होगा…

Explanation:

please mark brainlist

and thanks my answer please please

Answered by ritanshi15
2

बच्चे की थोड़ी सी तबयत खराब होने पर पूरा घर सिर पर उठा लेतीं हैं “माँ” ।

माँ के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है।

माँ ही हैं जिनके आगे भगवान का सिर भी झुकता है।

माँ का होना जीवन में सबसे बड़ा उपहार है हमें अपनी माँ की कदर करनी चाहिए।

माँ के होने से जीवन की हर खुशी भी हमारे पास है और यदि हमारे पास माँ नहीं है तो दुनिया की सारी दौलत भी हमें गरीब बना देती है।

माँ शब्द में कुटुंब समाया हुआ है माँ की कदर करने वालों को जन्नत नसीब होती है और कदर न करने वाले को नरक भी नहीं मिलता।

उनको कभी देखा नही हमने और इसकी जरूरत भी क्या होगी, ये माँ तेरी सूरत से अलग उस भगवान की मूरत ही क्या होगी?

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को ही जाता है।

भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनाई।

इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है।

please follow me and make brainlist thanks also please

Similar questions