Hindi, asked by ashokaituc7958, 1 year ago

Write 20 lines on water pollution in Hindi

Answers

Answered by peerpartap
0

Answer:

वे विकारी पदार्थ जो प्राकृतिक जल में घुलकर जल की शुद्धता को इस प्रकार प्रभावित करे की वो अनुपयोगी या नुकसानदायक हो जाये जल प्रदूषण कहलाता है।

सामान्य शुद्ध जल का PH 7 होता है। इसे PH 8.5 तक के जल को उपयोग में ले सकते है मगर इससे ज्यादा होने पर ये पीने योग्य नहीं रहता है।

हवा में उपस्थित गैसों और धूल के कण वर्षा के जल में मिल जाने से इसका जल जहाँ भी जमा होता वह जल भी प्रदूषित हो जाता है।

पेट्रोल और अन्य पदार्थो का रिसाव समुन्द्र के जल को प्रदूषित करने का सबसे बड़ा कारण है। जहाजो की दुर्घटना होने से उसमे उपस्थित तेल भी समुंदर में फ़ैल जाता है।

गाँव में पक्की नालियां नहीं होती है। जिससे जल अव्यवस्थित रास्ता बनाता हुआ जलाशयों तक पहुँच जाता है। जिससे जलाशयों का जल प्रदूषित हो जाता है।

बड़े उधोग और कारखाने ख़राब अपशिष्ट की निकासी नदी और तालाबो में कर देते है। जिससे जल प्रदूषित और जहरीला हो जाता है।

कुछ बड़े कारखाने में पदार्थो को गलाने का कार्य होता है, इनके बचे हुए अपशिष्टो को जलाशयों में बहाने से जलाशयों का तापमान बढ़ जाता है। जिससे जलीय जीव मर जाते है।

मरे हुए जानवरों को नदी और तालाबो में बहा दिया जाता है। जिससे उनके सड़ने से कवक, विषाणु आदि पैदा हो जाते है और पानी में मिल जाते है। जिससे जल प्रदूषित हो जाता है।

आधुनिक समय में विस्फोटक सामग्री का परीक्षण भी कई बार समुद्र में किया जाता है। जिससे जल प्रदूषित हो रहा है।

जल मनुष्य की पहली आवश्यकता है इसलिए हमारा कर्तव्य है की इसे प्रदूषित होने से बचाएं और इसकी शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति से होने चाहिए।

Explanation:

pls mark me Brainlest

Similar questions