write a conversation between two friends on cleanliness in hindi
Answers
Answered by
129
माँ रमेश की तबियत आज ख़राब है, वो पाठशाला भी नहीं आया । मैं जरा उसके हालचाल लेकर आता हूँ । इतना कहकर सुरेश अपने घर से रमेश के घर की तरफ चला । रमेश की कालोनी में पहुचने पर उसने देखा की जहाँ वहाँ कचरे का ढेर लगा हुआ था , कालोनी के रहवासी उसी ढेर के ऊपर और कचरा डाले जा रहे थे । वो कालोनी स्वछता के मामले में बहोत ही ख़राब थी । रमेश के घर पहुचकर सुरेश ने पूछा बीमारी का क्या कारन है ? रमेश ने बताया की डॉक्टर ने कहा है गन्दगी के कारन बैक्टीरिया पीने के पानी में पहुच गए। उसी कारन यह बीमारी हुई हैं ।
सुरेश - तुम्हारी कालोनी में तो कोई भी स्वच्छता के लिए जागरूक नजर नहीं आता ।
रमेश - नही सुरेश इसी महीने कॉलोनी की मीटिंग में यह बात उठायी गयी थी ।
सुरेश - तो फिर क्या निर्णय लिया गया ।
रमेश - यही की गन्दगी के कारण यहाँ पर बीमारिया फ़ैल रही है ।
सुरेश - फिर क्या करने वाले हैं ?
रमेश - सबसे पहले सभी लोगो को स्वच्छता के फायदे के बारे में बताना है । साथ ही साथ अभी पड़ी हुई करवाना है ।
सुरेश - कूड़ा दान के उपयोग के लिए भी कुछ बात हुई क्या?
रमेश - हां सुरेश । जगह जगह पर हम लोग वो रखने वाले हैं । कचरा कूड़े दान में ही डालेंगे और कचरा गाड़ी को दे देंगे ।
सुरेश - यह तो बड़ी अच्छी बात है ।
रमेश - हाँ सुरेश अगली बार जब तुम आओगे तो तुम्हे यहाँ स्वच्छता मिलेगी ।
सुरेश - हाँ । और सबसे बड़ी बात कक्षा में तुम्हारी उपस्थिति भी सुधर जाएगी । बीमारी के कारन छुट्टी नही लेनी पड़ेगी । चलो अब में चलता हूँ ।
रमेश - ठीक है रमेश । आने के लिए बहोत बहोत शुक्रिया ।
सुरेश - तुम्हारी कालोनी में तो कोई भी स्वच्छता के लिए जागरूक नजर नहीं आता ।
रमेश - नही सुरेश इसी महीने कॉलोनी की मीटिंग में यह बात उठायी गयी थी ।
सुरेश - तो फिर क्या निर्णय लिया गया ।
रमेश - यही की गन्दगी के कारण यहाँ पर बीमारिया फ़ैल रही है ।
सुरेश - फिर क्या करने वाले हैं ?
रमेश - सबसे पहले सभी लोगो को स्वच्छता के फायदे के बारे में बताना है । साथ ही साथ अभी पड़ी हुई करवाना है ।
सुरेश - कूड़ा दान के उपयोग के लिए भी कुछ बात हुई क्या?
रमेश - हां सुरेश । जगह जगह पर हम लोग वो रखने वाले हैं । कचरा कूड़े दान में ही डालेंगे और कचरा गाड़ी को दे देंगे ।
सुरेश - यह तो बड़ी अच्छी बात है ।
रमेश - हाँ सुरेश अगली बार जब तुम आओगे तो तुम्हे यहाँ स्वच्छता मिलेगी ।
सुरेश - हाँ । और सबसे बड़ी बात कक्षा में तुम्हारी उपस्थिति भी सुधर जाएगी । बीमारी के कारन छुट्टी नही लेनी पड़ेगी । चलो अब में चलता हूँ ।
रमेश - ठीक है रमेश । आने के लिए बहोत बहोत शुक्रिया ।
Answered by
0
Answer:
nmeste iam Harsha veena mark ne as brainlist
Attachments:
Similar questions