Hindi, asked by rahulprasad2004, 1 year ago

write a essay in hindi that i want to become pitot

Answers

Answered by Palkinkapoor
3
मेरी अभिलाषा है कि मैं हवा में उड़ सकूँ। मैं कई बार पक्षियों को हवा में उड़ता हुआ देखकर मोहित हो जाता हूँ। अमीर बनाना, या नाम कमाने के लिए यदि मैं जमकर मेहनत करूँ तो पा सकता हूँ। परन्तु ये सब पाना या बनाना मेरी अभिलाषा नहीं है। आकाश में पक्षियों के समान उड़ना मेरी अभिलाषा है। पक्षी खूले आकाश में बिना किसी कठिनाई के उड़ सकते हैं। कहीं भी आ जा सकते हैं। पंख फैलाकर वह आकाश की ऊँचाई नाप सकते हैं। परन्तु हम नहीं कर सकते। मैंने अपनी अभिलाषा पिताजी को बताई, तो उन्होंने मुझे बताया कि मैं पायलट बनकर अपनी अभिलाषा पूरी कर सकता हूँ। तबसे मैंने निश्चय कर लिया है कि पायलट बनूँगा। पिताजी ने मेरी इस अभिलाषा को पूरा करने के लिए पूरी सहायता देना का वादा किया है और मुझे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने को कहा है। मैं अपनी अभिलाषा को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और खूब मेहनत करूँगा। आकाश में उड़कर मैं अपनी अभिलाषा को एक दिन अवश्य पूर्ण करूँगा।
Hope it helps!!

Palkinkapoor: plz mark it as the brainliest
rahulprasad2004: ok
Palkinkapoor: plz mark
Similar questions