Write a essay on haritha haram in hindi
Answers
Answered by
6
तेलंगाना के मुख्य मंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव जी ने तेलंगाना कू हरिता हरम की शुरुआत शुक्रवार 3 जुलाई 2015 को करी। वर्तमान समय में राज्य का सिर्फ 24% भाग पेड़ों दे ढका हुआ है। राष्ट्रीय वन नीति का लक्ष्य राज्य में 24% पेड़ों से ढकी भूमि को 33% तक बढ़ाने का है। हरिता हरम का लक्ष्य तेलंगाना को एक ग्रीन सिटी बनाना है।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दो प्रकार के उपाय करे जायेंगे। एक, अधिसूचित वन क्षेत्रों में कार्य और दो, अधिसूचित वन क्षेत्रों के बाहर कार्य। पहले उद्देश्य के लिए वनों को पुनः हरा भरा करना, गैर क़ानूनी व्यापर रोकना और वनों की रक्षा करना, वनों को आग से बचाना और मिट्टी व नमी का गहन संरक्षण करा जायेगा।
सड़क के किनारे, नदी और झील के किनारों पर, बंजर पहाड़ियों पर, भवनों के आस पास, पार्क आदि में पेड़ लगाने का कार्य करके दूसरे उद्देश्य को पूरा किया जायेगा। इस प्रकार वातावरण के संतुलन और सब जीवों के लिए उचित पर्यावरण बनाये रखने के लिए इस योजना को अपनाया गया है।Similar questions