Hindi, asked by rukmaniajay9p9fuc1, 1 year ago

Write a essay on RAKSHA BANDHAN
Including it story

No spam
Guys do fastly

Answers

Answered by Anonymous
5

नमस्कार मित्र.. !!

आपका उत्तर कुछ इस प्रकार से है :-)
_____________________________________

❤ रक्षाबंधन ❤

⇒ रक्षाबंधन भारत में मनाया जाने वाला एक पवित्र त्यौहार है । वैसे तो यह हिंदुओं का त्यौहार है परंतु सादगी, पवित्रता तथा इसके मूल भावना से आकर्षित हो सभी धर्म और संप्रदाय के लोग इसे मनाने लगे हैं । रक्षाबंधन भाई और बहन का त्यौहार है । अपने आप में अनूठा यह पर्व पूरे विश्व में केवल भारतीय ही मनाते हैं l यह पर्व भारत की सभ्यता, संस्कृति तथा मूल्यों एवं आदर्शों से हमारे जुड़ाव को प्रदर्शित करता है । रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है । इस दिन भाई-बहन नहा-धोकर साफ़ कपड़े पहनते हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना करते हैं । परिवार के बड़े-बुजुर्ग ईश्वर से घर की खुशहाली को बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं । उसके बाद बहनें अपने भाइयों की आरती करती हैं, उन्हें तिलक लगाती हैं तथा उनकी कलाई पर राखी बांधती है । बदले में भाई बहन को कुछ उपहार देते हैं ।

⇒ वास्तव में रक्षा सूत्र बांधकर बहने भाई के स्वास्थ्य तथा सुरक्षा की प्रार्थना तथा उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना करती है और भाई भी बहनों के मान-सम्मान एवं खुशी की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेते हैं । भारत में तो न जाने कितने ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जब भाइयों और बहनों ने एक दूसरे की खुशी तथा मान के लिए अपने सुख का ख्याल नहीं किया । भाई-बहन का प्रेम है ही कितना पवित्र कि उसे किसी प्रकार की छल प्रदर्शन या दिखावे की आवश्यकता नहीं है । यही कारण है कि रक्षाबंधन अत्यंत सादगी से मनाया जाने वाला त्यौहार है । किसी प्रकार का कोलाहल इस त्यौहार में नहीं पाया जाता है, अपितु वातावरण में एक सुगंध-सी छाई रहती है । रास्ते पर चलने वाले हर भाई की कलाई पर बंधी राखी देख मन पवित्र भावना से भर जाता है । रिश्तो की यह भीनी-सी महक हमारे जीवन को सुवासित करती है ।

⇒ भाई बहन के प्रेम की डोर जहां पूरे परिवार को जोड़े रखने में सहायक है वही रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक भाईचारे को सुदृढ़ करता है ।

⇒ यह पर्व हमारे देश में कब से मनाया जा रहा है इसकी तो कोई निश्चित तिथि हमें ज्ञात नहीं है परंतु कहा जाता है कि चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने अपने राज्य तथा अपने सामान की रक्षा के लिए दिल्ली के बादशाह हुमायूं को राखी भेजकर सहायता मांगी थी और हुमायूं उनकी रक्षा के लिए चल पड़े थे । इससे यह पता चलता है कि रक्षाबंधन का प्रचलन तब भी रहा होगा और राखी की महत्ता भी ।

⇒ रक्षाबंधन से पहले विभिन्न दुकानें राखियों से सज जाती है । राखी के कार्ड तथा बहनों को दिए जाने वाले उपहार भाइयों को दुकानों की तरफ खींच कर ले आते हैं । हमारे देश में मुंहबोले भाई तथा मुंहबोली बहन भी कम नहीं है । जिनके अपने भाइ या बहन नहीं होते वो किसी और को बहन या भाई बनाकर प का त्यौहार मनाते हैं । इस प्रकार राखी के ये पावन धागे नए रिश्तो को भी जन्म देते हैं और दो निर्मल हृदय को जीवन-पर्यत कभी न टूटने वाले अटूट बंधन में बांध देते हैं ।

_____________________________________

ऐसा प्रश्न पूछने के लिए आपका धन्यवाद ☺
Attachments:

Anonymous: No problem.. :))
rukmaniajay9p9fuc1: hmm
rukmaniajay9p9fuc1: ur name
Anonymous: Dhanyavad :-)
Anonymous: For choosing my answer as brainlist !!
rukmaniajay9p9fuc1: well dear
Anonymous: ^_^
rukmaniajay9p9fuc1: ur name
Anonymous: Unknown.. sorry !!
rukmaniajay9p9fuc1: yy
Answered by SoulFulKamal
169

Answer:

As we all know, siblings carry a special place in our hearts. However, the particular bond of a brother and sister is very unique. The care they have for each other knows no bounds. The love they share is beyond compare.

No matter how much they fight with one another, they always stand behind them in support. Brothers and sisters fight with each other over trivial matters. In other words, they share a bond which is full of teasing and love.

Brothers and sisters help us grow. At every stage of our lives, the bond between them grows stronger. They stand with each other through thick and thin. The elder brothers are very protective of their sisters. Similarly, elder sisters care a lot for their younger brothers. The younger ones look up to their elder siblings.

Raksha Bandhan is all about celebrating this bond. It is a symbolism of the unique and special relationship shared by the two. This day has been rightly recognized to have a good time and focus on this beautiful bond. It serves as a symbol of their love, togetherness, and confidence in each other

Explanation:

please make me brainliest

Similar questions