Hindi, asked by khwaishsingh70, 9 months ago

WRITE A FORMAL LETTER RELATED TO CURRENT AFFAIRS TO POLICE PRINCIPLE ETC IN HINDI

PLEASE ANSWER THIS QUESTION FAST ITS VERY VERY IMPORTANT PLEASE

Answers

Answered by sapnamourya56
1

ANSWER

सेवा में,

पुलिस आयुक्त

पश्चिमी क्षेत्र,

राजौरी गार्डन, नई दिल्ली।

महोदय,

मैं आपका ध्यान रघुवीर नगर क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ चोरी-डकैती तथा हिसां की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। यहाँ के लोग स्वयं को असुरक्षित अनुभव करते हैं।

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए जिससे अपराधी तत्वों पर निगाह रखी जा सके। यह गशत दिन और रात दोनों समयों में होनी चाहिए।

आशा है आप इस ओर उचित ध्यान देंगें।

सधन्यवाद

दिनांक: …….

भवदीय

रामअवध शर्मा

संयोजक, रघुवीर नगर निवासी संघ,

नई दिल्ली

EXPLANATION

PLS MARK AS BRAINLIEST

Similar questions