Hindi, asked by kaushikgupta0007, 1 year ago

write a hindi' best poem​

Answers

Answered by vikram991
7

Explanation:

" गुजारिश से खुदा की तो गुजारा हो नहीं सकता ।

मत्था टेकने भर से पुजारा हो नही सकता ।

बङी उलझन सी है दिल में बताऐ क्या तुमें "गिरधर"

तुमें तकलीफ जो ना दे ,तुम्हारा हो नहीं सकता ।।

कुरता पहन के खादी का ,हस के सब से बोलेगा ।

यकीनन सबका जो होगा ,हमारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारी हां में हां करता ,तुम्हारी ना में ना कह दे ।

तो उस चमचे से बढकर फिर दुधारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारी आंख से आंखे मिलाकर बात करता है।

यकीं मानो वो अक्खड़ है ,नकारा हो नही सकता ।।

नींम की छांया जो मां की गोद में सोया ।

कोई भगवान उस बच्चे से प्यारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारा और ये मेरा ,न जाने कैसा रिश्ता हैं ।

तुम्ही को चाहता है दिल ,तुम्हारा हो नहीं सकता ।।"

By : Vikram charan

Answered by Anonymous
1

Answer:

Expla" गुजारिश से खुदा की तो गुजारा हो नहीं सकता ।

मत्था टेकने भर से पुजारा हो नही सकता ।

बङी उलझन सी है दिल में बताऐ क्या तुमें "गिरधर"

तुमें तकलीफ जो ना दे ,तुम्हारा हो नहीं सकता ।।

कुरता पहन के खादी का ,हस के सब से बोलेगा ।

यकीनन सबका जो होगा ,हमारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारी हां में हां करता ,तुम्हारी ना में ना कह दे ।

तो उस चमचे से बढकर फिर दुधारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारी आंख से आंखे मिलाकर बात करता है।

यकीं मानो वो अक्खड़ है ,नकारा हो नही सकता ।।

नींम की छांया जो मां की गोद में सोया ।

कोई भगवान उस बच्चे से प्यारा हो नहीं सकता ।।

तुम्हारा और ये मेरा ,न जाने कैसा रिश्ता हैं ।

तुम्ही को चाहता है दिल ,तुम्हारा हो नहीं सकता ।।"

By : Vikram charannation:

Similar questions